Subscribe Us

header ads

मीठे में बनाएं नारियल अखरोट की बर्फी



नारियल अखरोट की बर्फी बनाने में बहुत आसान होती है और खाने में बेहद स्वादिष्ट. इसे आप किसी भी त्योहार या पर्व पर बनाकर मेहमानों को सर्व कर सकते हैं. इसकी खास बात यह है कि इसे व्रत के दौरान भी खाया जा सकता है.

एक नज़र :-
रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन, डिजर्ट
कितने लोगों के लिए : 1 - 2
समय : 15 से 30 मिनटम
मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री :-
2 कप नारियल कद्दूकस किया हुआ
1 कप चीनी
1/2 कप अखरोट पाउडर
1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
1/4 कप अखरोट कटे हुए

विधि :-
 - सबसे पहले मीडियम आंच में पैन में नारियल डालकर 2 मिनट तक ड्राई रोस्ट करें.
- 2 मिनट बाद चीनी डालकर चीनी के घुलने तक चलाते हुए पकाएं.
- चीनी और नारियल के अच्छी तरह से मिल जाने पर इसमें अखरोट पाउडर मिलाकर पकाएं.
- लगभग 2 मिनट बाद इसमें थोड़े कटे हुए अखरोट और इलायची पाउडर मिलाकर मिश्रण के सूखने तक तक पकाएं.
- जब मिश्रण अच्छी तरह से सूख जाए तब आंच बंद कर दें.
- अब एक प्लेट पर घी लगाकर इसे चिकना कर लें.
- अब मिश्रण इसपर फैलाकर ऊपर से कटे हुए अखरोट डालकर चम्मच की मदद से हल्का दबा दें.
- मिश्रण के ठंडा होने से पहले ही इसे चाकू से चौकोर शेप में काट लें.
- तैयार है नारियल अखरोट की बर्फी. खाएं और खिलाएं.

Keyword - Coconut Walnut Burfi Recipe, Sweet recipe

Post a Comment

0 Comments