Subscribe Us

header ads

नाश्ते में बनाइए प्याज ब्रेड पकौड़ा



नाश्ते की बात आए और गरमागरम ब्रेड पकौड़ों की बात न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. चाय के साथ इसे खाना हर कोई बहुत पसंद करता है

एक नज़र :-
रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
कितने लोगों के लिए : 1 - 2
समय : 5 से 15 मिनट
मील टाइप : वेज, ब्रेकफास्‍ट

आवश्यक सामग्री :-
3 टेबलस्पून बेसन
3 ब्रेड स्लाइस
1 प्याज (बारीक कटी हुई)
1/4 टीस्पून अजवाइन
1/4 टीस्पून साबुत धनिया
1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
नमक स्वादानुसार
पानी घोल बनाने के लिए
तेल तलने के लिए

विधि :-
- सबसे पहले एक कटोरी में बेसन, नमक, अजवाइन, साबुत धनिया और लाल मिर्च पाउडर डालकर मिक्स करें.
- अब इसमें पानी डालते हुए इसका घोल बना लें.
- घोल में बारीक कटा प्याज मिलाएं.
- मीडियम आंच में एक कड़ाही में तेल गरम करने के लिए रखें.
- इसी बीच तीनों ब्रेड को तिकोना काट लें यानी 6 पीस कर लें.
- तेल के गरम होते ही ब्रेड को बेसन में डिप कर दोनों तरफ से तल लें.
- तैयार है प्याज ब्रेड पकौड़ा. हरी चटनी और टोमैटो केचप के साथ सर्व करें.

Keyword - Break Pakoda Recipe, Nasta, Breakfast

Post a Comment

0 Comments